Sunday, June 4, 2023
HomeAutomobileBullet जैसी मजबूती और Platina जैसा माइलेज वाली Yamaha RX 100 फिर...

Bullet जैसी मजबूती और Platina जैसा माइलेज वाली Yamaha RX 100 फिर से लेगी इंडियन मार्केट में एंट्री, देखे इसका नया लुक

Bullet जैसी मजबूती और Platina जैसा माइलेज वाली Yamaha RX 100 फिर से लेगी इंडियन मार्केट में एंट्री, देखे इसका नया लुक। Yamaha जल्द भारत में अपनी RX 100 को नये अवतार में लॉन्च करने वाली है. उम्मीद है यह बाइक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लॉन्च की जाएगी. यह नयी बाइक कब होगी लॉन्च और इसमें क्या होगा खास आइये जानते हैं विस्तार से।

ये भी पढ़े- जल्द होने वाली है लॉन्च Royal Enfield की धक धक साउंड वाली Classic 650, जानिए संभावित फीचर्स और कीमत

90 के दशक की लीजेंडरी बाइक Yamaha RX 100 फिर से होने जा रही है लांच (Legendary bike of 90s Yamaha RX 100 is going to be launched again)

Yamaha RX 100 Relaunch: यामाहा की RX 100 के बारे में हमें ज्यादा कुछ बताने की जरुरत नहीं हैं. अपने समय की यह एक लीजेंडरी बाइक रह चुकी है. लोग इस बाइक को इतना पसंद करते थे की अभी तक यह बाइक आपको राइडर्स के पास अच्छे खासे कंडीशन में देखने को मिल जाएगी. यह बाइक अपने सेगमेंट में इतनी पावरफुल थी कि एक बार स्पीड पकड़ लेने के बाद इसे पकड़ पाना लगभग नामुमकिन था.

WhatsApp Image 2022 11 25 at 1.09.57 PM

जानिए इसकी ख़ासियत और डिज़ाइन के बारे में (Know about its specialty and design)

इस बाइक की खासियत इसका डिजाइन और वजन था. यह बाइक अपनी इंजन कैपेसिटी की हिसाब से काफी हलकी थी जिस वजह से इसका पावर टू वेट रेश्यो काफी जबरदस्त हो जाता था. हाला ही में खबर सामने आयी है जिससे पता चलता है कि Yamaha जल्द भारत में अपनी लीजेंडरी RX 100 को नये अवतार में लॉन्च करने की तयारी में है. अगर आप भी Yamaha की RX 100 बाइक को पसंद करते हैं और दोबारा इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस बाइक से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़े- मात्र ₹7942 में खरीदे Bajaj की नई Pulsar, जबरदस्त फीचर्स और स्मार्ट लुक के साथ 60kmpl का शानदार माइलेज, ऑफर में आज ही खरीदे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानिए कब तक होगी इंडिया में लांच (According to media reports, know when it will be launched in India)

रिपोर्ट्स की अगर मानें तो Yamaha की यह नयी बाइक साल 2026 तक भारत में लॉन्च की जाएगी और यह एक पेट्रोल इंजन के साथ आने के बजाय एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी. जिस तरह देश में इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड बढ़ती जा रही है Yamaha RX 100 को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लॉन्च किया जाना ही कंपनी के लिए एक बेहतर विकल्प माना जा रहा है. वहीं अगर इस बाइक को कंपनी पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी तो इसे BS7 नॉर्म्स के साथ लॉन्च करना होगा. लेकिन हमें लगता है कि Yamaha की नयी RX 100 एक इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी. क्योंकि, साल 2026 तक देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड अभी की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.

maxresdefault 2022 12 11T123034.965

यामाहा ने इस बाइक को 1985 में पहली बार किया था लांच (Yamaha launched this bike for the first time in 1985)

यामाहा की RX 100 को साल 1985 में पहली बार लॉन्च किया गया था और इसकी प्रोडक्शन साल 1996 तक चली थी. लगभग 11 सालों के सफर में इस बाइक ने लाखों राइडर्स के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. इस बाइक की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है की आज भी यह बाइक आपको सड़कों पर अच्छी कंडीशन में देखने को मिल जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular