अब टू-व्हीलर कंपनियों की धड़कन बढ़ने वापस आ रही है Yamaha RX 100 जानिए कब होगी लांच बाइकर्स इसके दीवाने थे इस मोटरसाइकिल को भारत के बाइक राइडर्स का पहला प्यार माना जाता है। जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा शुरू से ही परफार्मेंश बाइक बनाने के लिए मशहूर रहा है। आज भी भारतीय बाजार में कंपनी की कई गाड़ियां हैं जो काफी मशहूर हैं। हालांकि 80 के दशक में आई Yamaha RX 100 ने अपने परफॉर्मेंश के दम पर बाइकर्स को अपना दीवाना बना दिया था।
इस कारण से इसे बैन किया गया था That’s why it was banned

अब टू-व्हीलर कंपनियों की धड़कन बढ़ने वापस आ रही है Yamaha RX 100 जानिए कब होगी लांच
महज 100 सीसी की क्षमता रखनी वाली इस बाइक ने अपने शानदार पिक अप और रफ्तार के चलते खूब सुर्खियां बटोरी। कंपनी ने इस बाइक में 98 सीसी की क्षमता का 2-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया था। जो 11BHP की पावर और 10.39 NM का टॉर्क जेनरेट करती थी। उस समय अपने सेग्मेंट में इतना पावर देने वाली ये इकलौती बाइक थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस समय सरकार इस बाइक के रफ्तार से काफी परेशान थी। ऐसे में कंपनी को साल 1996 में इसका प्रोडक्शन बंद करना पड़ा था। सरकार ने तब बाइक के लिए एक निर्देशित मानक तय किए थे जिसके चलते कंपनी को भारतीय बाजार से Yamaha RX 100 को हटाना पड़ा था।
11 साल में इस बाइक ने धूम मचा दिया था This bike made a splash in 11 years

अब टू-व्हीलर कंपनियों की धड़कन बढ़ने वापस आ रही है Yamaha RX 100 जानिए कब होगी लांच
बाइक को भारत में साल 1985 में लांच किया गया था और मात्र 11 साल में इस बाइक ने पूरे देश में धूम मचा दिया था। आज भी लोग इस बाइक को काफी पसंद करते हैं। RX 100 अपने सेग्मेंट की पहली बाइक है जिसके सेकेंड हैंड मॉडल को 1 लाख रूपये तक में बेचा गया है। तब इसे देश में लांच किया गया था तब इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 19,764 हजार रूपये थी।
अब टू-व्हीलर कंपनियों की धड़कन बढ़ने वापस आ रही है Yamaha RX 100 जानिए कब होगी लांच

अब टू-व्हीलर कंपनियों की धड़कन बढ़ने वापस आ रही है Yamaha RX 100 जानिए कब होगी लांच
एक समय यामाहा RX 100 भारत में एक ऐसी बाइक थी, जिसे हर शख्स बहुत पसंद करता था और आज भी इसके दीवानों की कोई कमी नहीं है, फिर चाहे वह किसी भी जनरेशन का हो. यामाहा की देश में इससे ज्यादा पॉपुलर बाइक शायद कोई और नहीं रही. इस बाइक का 1985 से 1996 के बीच उत्पादन होता था. लेकिन अब यामाहा दोबारा से इस बाइक को बाजार में उतार सकती है.
क्या है कम्पनी का फ्यूचर प्लान? What is the future plan of the company?

अब टू-व्हीलर कंपनियों की धड़कन बढ़ने वापस आ रही है Yamaha RX 100 जानिए कब होगी लांच
यामाहा इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने बिजनेसलाइन को एक इंटरव्यू में बताया कि कंपनी ने अभी तक किसी अन्य बाइक में RX 100 नाम का दोबारा इस्तेमाल नहीं किया क्योंकि कंपनी का इसे लेकर कुछ फ्यूचर प्लान है. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी RX100 को वापस ला सकती है. लेकिन, यह काम इतना आसान भी नहीं है क्योंकि पुरानी Yamaha RX100 टू-स्ट्रोक इंजन पर आधारित थी, और यह BS6 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा नहीं करता. ऐसे में कंपनी इंजन और डिजाइन दोनों में बदलाव करना पड़ेगा.
अब टू-व्हीलर कंपनियों की धड़कन बढ़ने वापस आ रही है Yamaha RX 100 जानिए कब होगी लांच

अब टू-व्हीलर कंपनियों की धड़कन बढ़ने वापस आ रही है Yamaha RX 100 जानिए कब होगी लांच
यामाह इंडिया ऐसे ही किसी बाइक को RX100 लीजेंड बाइक का बैज नहीं दे सकती इसलिए कंपनी को ऐसी कोई नई बाइक डिजाइन करनी होगी जो RX100 का बैज संभालने की क्षमता रखे. इसके लिए कंपनी पुराने मॉडल के रेट्रो डिज़ाइन के संयोजन से नया डिजाइन तैयार कर सकती है जो कि कंपनी के लिए काफ़ी बड़ा काम है.
कब होगी लॉन्च? When will launch?

अब टू-व्हीलर कंपनियों की धड़कन बढ़ने वापस आ रही है Yamaha RX 100 जानिए कब होगी लांच
हालांकि, RX100 के दोबारा आने का इंतजार इतनी जल्द खत्म नहीं होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर कंपनी की RX100 को दोबारा लाने की योजना है तो भी यह 2025 से पहले संभव नहीं है. फिलहाल अभी यामाहा के पोर्टफोलियो में केवल 125cc स्कूटर, 150cc स्ट्रीट और स्पोर्ट मोटरसाइकिल तथा 250cc स्ट्रीट बाइक ही मौजूद हैं