The Most Expensive Buffalo In India: ये है India का सबसे महंगा भैंसा! इसकी कीमत सुन उड़ जायेगे आपके होश, देखे खासियत…। सोशल मीडिया पर इन दिनों कोई भी वीडियो वायरल हो जाती है जैसा की जुगाड़ से जुडी कई सारी वीडियो वायरल हो जाती है। ऐसे में इसके अलावा जानवरो से जुडी हुई कई सारे खबरे वायरल होती है। ऐसा ही एक भैंसा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसका नाम गोलू बताया जा रहा है। जिसकी कीमत में आ जाएगी कई महँगी-महंगी गाड़िया और बंगले। तो आइये जानते है इस भैंसे के बारे में विस्तार।
मेले में आकर्षक का केंद्र बना देश का सबसे महंगा भैंसा
हम सभी को मेले में जाना काफी पसंद होता है। वहा पर कई प्रकार के नए झूले और कई नयी नयी चीजे आपको देखने को मिलती है। ऐसा ही एक मेले आकर्षक का केंद्र बना देश का सबसे महंगा भैंसा जिसकी कीमत में आ जाएगी कई सारी लक्ज़री गाड़िया और बंगले। यह भैंसा हरियाणा के पानीपत जिला स्थित ठिठवाड़ी गांव निवासी नरेंद्र पुनिया का मुर्रा प्रजाति का भैसा गोलू है, इसकी कीमत की बात करे तो इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रूपये है। परन्तु इसके मालिक ने उसे बेचना मुनासिब नहीं समझा।

जानिए इस भैंसे गोलू की खासियत के बारे में…
अगर हम बात करे गोलू नाम के इस भैंसे की तो इसकी भारत में सिर्फ 5 या 6 ही किस्म है। इसके सीमन से अभी तक हजारों भैस का गर्भाधान कराया गया है लेकिन गोलू जैसी किस्म देखने को नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि हर माह औसतन पांच सौ से एक हजार तक भैसी में इसका सीमन रखा जाता है। इसको आहार के रूप में पांच लीटर दूध, आधा किलो घी, बिनोला की पीना, बना व गेहूं का दतिया सहित 25 से 30 किलो मोटा अनाज रोज खाने को दिया जाता है हरा चारा सहित अन्य खाद्य पदार्थ संतुलित आहार के रूप में दिए दिए जाते हैं।
ये है India का सबसे महंगा भैंसा! इसकी कीमत सुन उड़ जायेगे आपके होश, देखे खासियत…

हर साल अपने मालिक को कमा कर देता है लाखो रूपये
इस भैंसे के मालिक ने बताया कि इसके सीमन से वह अच्छी मोटी रकम कमा लेता है। अगर हम साल की बात करे तो यह किसान 25 लाख रूपये कमा लेता है। यह भैंसा 700-800 डोज सीमेन बेच देता है। एक सीमेन डोज की कीमत 100 रुपये से 300 रुपये के बीच है। भैंसे के स्पर्म की मांग हरियाणा के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में है। उन्होंने बताया कि उनका भैसा शुद्ध मुर्रा प्रजाति का है और इसकी मां प्रतिदिन 26 किलो दूध देती है इसके खानपान में ही महीने में 50 हजार रुपये का खर्च आ जाता है। गोलू के किसान को पशुपालन के क्षेत्र में पदमश्री भी मिल चुका है।