Saturday, April 1, 2023
HomeमनोरंजनAnveshi Jain: ये हसीना आई नोरा-मलाइका-उर्फी को टक्कर देने, देखकर लोग बोले-...

Anveshi Jain: ये हसीना आई नोरा-मलाइका-उर्फी को टक्कर देने, देखकर लोग बोले- ‘किसने बनाया ये मुजस्सिमा’

Anveshi Jain: अगर इस समय की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस की बात करें तो अन्वेशी जैन उनमें से एक हैं। गंदी बात जैसी इरोटिक सीरीज से पर्दे पर आग लगाने वाले अन्वेषक के अक्सर वीडियो सामने आते हैं जो लोगों को खूब भाते हैं। अब हाल ही में एक ऐसा इवेंट देखने को मिला जहां हसीना को देखकर लोगों का दिल टूट गया। उनकी खूबसूरती तो कमाल की है, लेकिन जहां आने के बाद लोगों की नजरें वहीं थम गई हैं, वहीं अब सोशल मीडिया पर उनके चर्चे खूब हो रहे हैं। अन्वेशी जैन का यह वीडियो बार-बार देखा जा रहा है और सोशल मीडिया पर छा भी गया है।

अन्वेशी जैन का बोल्ड अवतार
अन्वेशी जैन इस इवेंट में लाइम येलो कलर के आउटफिट में स्पॉट हुईं। बॉडीकॉन आउटफिट में अन्वेशी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन उनके जबरदस्त फिगर ने सभा में सबका ध्यान खींचा। वीडियो बनने लगे और तस्वीरें ली जा रही थीं और बस हसीना का ये अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया। अब अगर कहीं चर्चा हो रही है तो वह हैं अन्वेषी जैन के. हालांकि अक्सर अन्वेषक अपने बोल्ड वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं, लेकिन इस बार वह कयामत लेकर आए हैं।

वैसे आपको बता दें कि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो छाए रहते हैं और लोग उन्हें इंटरनेट पर खूब सर्च करते हैं, गंदी बात सीरीज में उन्होंने इंटीमेट सीन देकर बोल्डनेस की हदें पार कर दीं। अन्वेषक की यह वेब सीरीज आज भी सबसे ज्यादा चर्चा में रहती है।

th 74

मॉडल से एक्टर बनीं अन्वेषी
आपको बता दें कि अन्वेशी जैन एक मॉडल होने के साथ-साथ एक एक्ट्रेस भी हैं। जो इससे पहले बतौर होस्ट भी काम कर चुके हैं। जो अपने बोल्ड अंदाज से छाई रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular