Yogita Bihani Viral Post: उर्फी जावेद को लोग उनके अलग ड्रेसिंग सेंस होने के वजह पसंद करते है. लेकिन अब उर्फी जावेद को टक्कर देने के लिए एक और हीरोइन आ गयी है. अभी हाल ही में, ओटीटी पर काम कर चुकी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जो बहुत ही वायरल हो रहा है. एक फोटोशूट के तहत खींची गईं तस्वीरों में इस एक्ट्रेस ने अपना बेहद बोल्ड रूप दिखाया है. इस एक्ट्रेस ने अपने बदन पर सिर्फ झालर डालकर कई सारे पोज किये. चलिए आपको पूरी स्टोरी बताते है.

दरअसल जिस एक्ट्रेस की बात हम कर रहे है उनका नाम योगिता बिहानी है. योगिता बिहानी करण कुन्द्रा और अनिल कपूर के साथ काम कर चुकी हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे योगिता और करण ने ALT Balaji पर ‘दिल ही तो है’ नाम का एक शो किया था जिसके बहुत सारे सीजन आए. योगिता ने अनिल कपूर के साथ नेटफ्लिक्स फिल्म ‘AK vs AK’ में भी काम किया है.
योगिता बिहानी इंस्टाग्राम तस्वीरें :-

आपकी जानकारी के लिए बता दे योगिता बिहानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. उन फोटो में उनका लुक और ड्रेसिंग स्टाइल काफी बोल्ड है. उन्होंने फोटो में बिकीनी जैसा कुछ पहना हुआ है जिसपर लंबी-लंबी झालर लटक रही है. इस फोटो में योगिता के बाल बंधे हुए हैं और फोटो में झालर उनके शरीर से हटती हुई नज़र आ रही है. इस फोटो में उनके एक्सप्रेशन कमाल के है.
