Sunday, December 3, 2023
HomeTrendingदेसी जुगाड़युवक किसान ने जुगाड़ लगा मात्र 25 रूपये में बना दी खटिया...

युवक किसान ने जुगाड़ लगा मात्र 25 रूपये में बना दी खटिया कार, लोगो को जमकर पसंद आ रहा है ये देसी जुगाड़

युवक किसान ने जुगाड़ लगा मात्र 25 रूपये में बना दी खटिया कार, लोगो को जमकर पसंद आ रहा है ये देसी जुगाड़। जाने इस कार के कई फायदे। एक बन्दे ने गजब का जुगाड़ लगाकर बना दी धांसू कार, जिसके फायदे है हजार, आइये जाने कैसे बनाई इतने कम निवेश में कमाल की खटिया कार।

यह भी पढ़े:- नहाते हुए लोगो के बिच आ गयी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, फिर शुरू कर दिया कातिलाना डांस देखे वीडियो

देसी जुगाड़ लगा युवक ने बना दी खटिया कार

khatiya car sixteen nine 1

आजकल देसी जुगाड़ से लोग क्या कुछ नहीं बना रहे है। यहां तक की कई लोग जुगाड़ से वर्ल्ड रिकॉर्ड और गिनीज बुक में अपना नाम लिखा रहे है। इस लिए अगर कुछ करने की चाह हो तो इंसान बिना किसी सुविधा-साधन के भी नाम रोशन कर लेता है। इस तरह आज हम एक ऐसे शख्स के बारें में जानेंगे जिन्होंने जुगाड़ से एक खटिया कार बनाई है। दरअसल यह शख्स मध्य प्रदेश के रहने वाले है। जिनका नाम पवन ओझा है। यह अपने कलाकारी के वजह से आजकल सोशल मीडिया पर छाये हुए है। जिसके वजह से ही आज हम इनकी चर्चा कर रहे है। आइये जाने इन्होने कैसे बनाई खटिया कार।

यह भी पढ़े:- Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में हो रहे निरंतर उलट फेर, देखे जानकारी

इस तरह युवक ने किया खटिया कार का निर्माण

nik ju

हम जिस शख्स की बात कर रहे, इन्होने पहले भी इस तरह की काम की देसी जुगाड़ से चीजे बनाई है। यानि कि इनका दिमाग इस सब में बहुत तेज चलता है। इसी लिए इन्होने इस कार को बनाया है। इसी बनाने के पीछे उनका एक मकसद महंगे पेट्रोल से पीछा छुड़ाना भी है। जिसके लिए उन्होंने इसमें एक बैटरी लगाई जो सूरज की रोशनी से चार्ज होती है। इस तरह यह सोलर पैनल से चलने वाली कार है। यानी कि इस कार के कई फायदें है। आइये जाने एक किसान को इससे क्या-क्या लाभ होगा।

खटिया कार से युवक किसान को मिलते है कई फायदे

88 6509a5762c523

इस खटिया कार से एक किसान को कई फायदे है। पहली बात तो यह धूप से चार्ज होकर चलेगी। इसके बाद इसमें बहुत सारा समान किसान ढो सकता है। साथ ही इसमें करीब 5 लोग आराम से बैठ सकते है। इसके आलावा इसमें किसान अगर चाहे तो सो भी सकता है। जिससे किसान को आराम करने के लिए भी अच्छी जगह मिल जायेगी। इसी लिए इसमें शख्स ने एक पंखा भी लगा रखा है। वहीं इसमें लाइट भी लगी हुई है। जिससे रोशनी की दिक्क्त नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular