Health

कान में पानी जानें से सहना पड़ सकता है भारी नुकसान, नहाते वक्त दे इन बातों पर ध्यान

अक्सर कुछ लोगों के कान में नहाते समय पानी चला जाता है। इसे आप बिना कुछ सोचे इग्नोर कर देते है लेकिन ऐसा आपको बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इससे आपको कान में कई तरह की समस्या हो सकती है। ऐसे में कान की नालियों द्वारा ये पानी अंदर के हिस्से में जाकर प्रभावित करता है। जिससे तेजी से इंफेक्शन फैलता जाता है। ऐसे में आपको कान से पानी को साफ करना जरूरी होता है। नहीं तो लंबे समय तक इंफेक्शन रहने से आपकी सुनने की क्षमता कम होने लगती है। आइए विस्तार से जानते है कान में होने वाली दिक्कतों के बारे में.

यह भी पढ़े:-Ganne Ka Juice: गर्मियों में सेहत के लिए काफी लाभकारी है गन्ना रस, रोजाना पीने से मिलेंगे 5 गजब के फायदे

जानें क्या होता है नहाते समय कान में पानी भरने से?

आपको बता दे अगर आपके कान में नहाते समय पानी भर जाता है तो इससे कई तरह के इंफेक्शन हो सकते है। पानी से फंसी हुई नमी से कान में खतरा भी हो सकता है। ऐसे में कान के बाहरी भाग में ओटिटिस एक्सटर्ना का कारण बनता है। यह एक संक्रमण है जिसमें बाहरी कान और ईयरड्रम के बीच की ट्यूब में सूजन और रेडनेस आ जाती है। अगर आपको भी इस तरह की समस्या है तो आप समय-समय पर डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। नहीं तो इंफेक्शन बढ़ और फैल सकता है।

इस तरह से निकाले कानों में भरा पानी बाहर –

– जिस कान में पानी गया है आप उस तरफ से सिर को नीचे की ओर झुकाए।

– कान के बाहर के भाग को मुलायम कपड़े की मदद से सुखाएं।

यह भी पढ़े:-स्टाइलिश और कूल लुक पाने के लिए वियर करें ये मैक्सी ड्रेस, दिखेंगी सबसे अलग

– अपने ब्लो ड्रायर को सबसे कम सेटिंग पर चालू करें और इसे अपने कान की ओर हवा दें।

– इसके अलावा कान में पानी जाने पर ओवर-द-काउंटर सुखाने वाले ड्रॉप का भी यूज कर सकते है।

तो, अगर नहाने के दौरान कान में पानी चला जाता है तो आपको इन बातों का ख्याल रखना चाहिए। ताकि आपको किसी भी तरह का कोई कान के इंफेक्शन को हल्के में लेना एक बड़ी गलती हो सकती है। जो कुछ समय बाद गंभीर रूप धारण करके समस्या पैदा कर दें।

Back to top button