Automobile

Tata Punch की दुश्मन बनी ये Hyundai Exter SUV, 27km माइलेज और धांसू फीचर्स के साथ देखे कीमत

Hyundai Exter Price & Features: Tata Punch की दुश्मन बनी ये Hyundai Exter SUV, 27km माइलेज और धांसू फीचर्स के साथ देखे कीमत, हुंडई मोटर की नई एसयूवी एक्स्टर (Hyundai Exter) कंपनी के लिए एक सुपर हिट कार सबित हो रही है. लोग इस नई माइक्रो एसयूवी को खूब पसंद कर रहे हैं.. हुंडई ऑलरेडी माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एक्सटर को लॉन्च कर चुकी है. एक्सटर सीधे तौर पर टाटा पंच को टक्कर देती है,  जिसकी कीमत 6.13 लाख रुपये से 10.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

यह भी पढ़ें :-लड़कियों को दिवाना बनाने आया Vivo V26 Pro 5G स्मार्टफोन, खतरनाक कैमरा क्वालिटी और फीचर्स के साथ देखे कीमत

Hyundai Exter कार की प्राइस रेंज देखिए

 समय के साथ इस एसयूवी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है. हुंडई एक्स्टर को टाटा पंच से सीधा मुकाबला करने के लिए लाया गया है. एक्सटर कंपनी की एंट्री लेवल एसयूवी है. हुंडई एक्सटर की प्राइस रेंज 6.13 लाख रुपये से शुरू होकर 10.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसके सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत 8.43 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.16 लाख रुपये तक जाती है. सीएनजी में इसके सिर्फ दो ही वेरिएंट आते हैं.

Hyundai Exter कार का इंजन, ट्रांसमिशन और माइलेज देखिए

हम आपको बता दे की ये 5-सीटर माइक्रो एसयूवी सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन के साथ आती है. हालांकि, उसी इंजन के साथ में दो फ्यूल ऑप्शन मिल जाते हैं. इसमें 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. इसी इंजन के साथ सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है. इसके दो वेरिएंट्स में सीएनजी किट मिलती है.

Tata Punch की दुश्मन बनी ये Hyundai Exter SUV, 27km माइलेज और धांसू फीचर्स के साथ देखे कीमत

Tata Punch की दुश्मन बनी ये Hyundai Exter SUV, 27km माइलेज और धांसू फीचर्स के साथ देखे कीमत , पेट्रोल पर यह इंजन 83पीएस/114एनएम और सीएनजी पर 69पीएस/95 एनएम जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर आता है जबकि सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट्स में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है. पेट्रोल पर यह 19.4kmpl और सीएनजी पर 27.1km/kg तक का माइलेज देती है.

यह भी पढ़ें :-Moto ने लाया धमाकेदार डिजाइन वाला Moto Edge 40 Neo 5G स्मार्टफोन, लग्जरी कैमरा क्वालिटी और फीचर्स के साथ देखिए कीमत

Hyundai Exter कार के टॉप फीचर्स

— 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
— 4.2-इंच एमआईडी के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
— वायरलेस फोन चार्जर
— सनरूफ
— ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
— क्रूज कंट्रोल
— ड्यूल कैमरा के साथ डैश कैम
— 6 एयरबैग
— ईबीडी के साथ एबीएस
— ईएससी
— वीएसएम 
— हिल होल्ड असिस्टे
— पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट
— टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)
— डे-नाइट आईआरवीएम
— रियरव्यू कैमरा 
— रियर डिफॉगर

Back to top button