Viral Video

Desi Jugaad: देसी जुगाड़ से शख्स बना ली ऐसी बाइक, देख घूम जाएगा माथा, लोगों ने दिया मजेदार रिएक्शन

Desi Jugaad: देसी जुगाड़ से शख्स बना ली ऐसी बाइक, देख घूम जाएगा माथा, लोगों ने दिया मजेदार रिएक्शन,आजकल सोशल मीडिया का क्षेत्र काफी विस्तृत हो चुका है। आपको पता होगा ही सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो प्रतिदिन शेयर किये जाते हैं. जिसे देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं. वीडियो में एक शख्स ने अपने बाइक का शौक कुछ इस तरह पूरा किया, जिसे देखकर लोगों का माथ चकरा गया है.

यह भी पढ़ें :-Tata Punch की दुश्मन बनी ये Hyundai Exter SUV, 27km माइलेज और धांसू फीचर्स के साथ देखे कीमत

इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं। जो काफी वायरल हो जाते हैं। ऐसे वीडियो काफी देखें जाते हाजिन। हालांकि ये सभी वीडियो अलग अलग कैटेगिरी के होते हैं। लड़के ने ट्रैक्टर का साइलेंसर, दूध डालने वाली टंकी को जोड़कर ऐसी बाइक बना डाली है, जिसे देखकर बड़े-बड़े इंजीनियर्स चौंक जाएं. पेट्रोल लेने के बाद लड़का सड़क पर अपनी जुगाड़ बाइक को फर्राटे से दौड़ाते हुए दिख रहा है. पहले यह वीडियो पिछले साल नवंबर में शेयर किया गया था, पर अभी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

Desi Jugaad: देसी जुगाड़ से शख्स बना ली ऐसी बाइक, देख घूम जाएगा माथा, लोगों ने दिया मजेदार रिएक्शन

दूध की टंकी में पेट्रोल
ध्‍यान से देखने पर पता चलता है कि उसने ट्रैक्‍टर के साइलेंसर से बाइक का साइलेंसर बनाया है. दूध की टंकी पेट्रोल टंकी की तरह काम करती है. इंजन किसी टू व्‍हीलर का लग रहा है. उसका पुर्जा पुर्जा खुला हुआ दिखता है यानी कहीं से ढंका हुआ नहीं है. सीट भी एक है जो चालक के बैठने के काम आती है. वीडियो पंजाब के किसी इलाके का लग रहा है.

यह भी पढ़ें :-Moto ने लाया धमाकेदार डिजाइन वाला Moto Edge 40 Neo 5G स्मार्टफोन, लग्जरी कैमरा क्वालिटी और फीचर्स के साथ देखिए कीमत

3 करोड़ व्‍यूज मिले
देसी जुगाड़ से शख्स बना ली ऐसी बाइक, देख घूम जाएगा माथा, लोगों ने दिया मजेदार रिएक्शन, इंस्‍टाग्राम पर ekamdhillon00_ एकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.अब तक सात लाख से ज्‍यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. तीन करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं. लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कम संसाधनों का सही इस्तेमाल तो कोई इनसे सीखे. एक ने पूछा, भाई ये पेट्रोल से ही चलती है या दूध से, एक अन्‍य शख्‍स ने लिखा, दिमाग हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता. एक अन्‍य यूजर ने कहा, जैसे जैसे महंगाई बढ़ रही, अब इसी तरह के उपाय करने होंगे. वैसे भाई का दिमाग तो जबरदस्‍त है.

Back to top button