Viral Video

देसी जुगाड़ से इस शख्‍स ने Alto को बना ली ऐसी लक्सरी SUV, देखकर चकरा जाएगा माथा

Desi Jugaad: देसी जुगाड़ से इस शख्‍स ने Alto को बना ली ऐसी लक्सरी SUV, देखकर चकरा जाएगा माथा, जुगाड़ में हम भारतीयों का कोई सानी नहीं. दुनिया कुछ भी बनाए, हम उसे अपनी जरूरत के हि‍साब से फ‍िट कर ही लेते हैं. ऐसा कहा जाता है कि जुगाड़ के मामले में इंडिया नंबर वन है. कई लोग जुगाड़ के जरिए ही लाखों की कमाई कर लेते हैं। दरअसल, इस कार को किसी ने इतना ऊंचा उठवा दिया कि देखने वाले बोलने लगे कि लगता है भाई ने ट्रक के टायर लगवा दिए। जी हां, 800 कार का ग्राउंड क्लीयरेंस इतना ज्यादा है कि SUV कार भी आपको नीची लगेगी।

यह भी पढ़ें :-सड़कों पर राज करने आई Yamaha की ये Sports बाइक, लाजवाब फीचर्स और दमदार इंजन के साथ जानिए कीमत

Alto 800 को बना दिया शानदार SUV

देसी जुगाड़ से इस शख्‍स ने Alto को बना ली ऐसी लक्सरी SUV, देखकर चकरा जाएगा माथा

ऐसा ही एक वीडियो इंस्‍टाग्राम पर इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं. कई बार तो जुगाड़ (Funny Jugad) से कई ऐसे काम भी हो जाते हैं जो तकनीक के जरिए भी नहीं किया जा सकते। इस वायरल क्लिप में हम देख रहे है की मॉडिफाई ‘मारुति 800′ सड़क पर हवा से बात कर रही है लेकिन भैया… इस गाड़ी में टायर बहुत ही ज्यादा बड़े फिट किए गए हैं। और हां, कार को ग्राउंड क्लीयरेंस इतना ज्यादा कर दिया है कि बड़ी-बड़ी एसयूवी भी इसके सामने नीची नजर आएं! यकीन नहीं होता तो नीचे दिए गए वीडियो को देख लीजिए।

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ये वीडियो

हालांकि काम लायक चीजें तो बना ही लेते हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज ‘ऑटोमोबाइल. मीम्स (automobile.memes) से एक जून को पोस्ट किया गया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ऑल्टो की कैपेबिलिटी (क्षमता) को कोई भी बीट नहीं कर सकता। खबर लिखे जाने तक इंस्टा रील को 32 लाख व्यूज और डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं।

यह भी पढ़ें :-कूट-कूट कर भरे है Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन में ये खूबियां, कम कीमत में खूबसूरत डिजाइन पर सब हो रहे है फिदा

देसी जुगाड़ से इस शख्‍स ने Alto को बना ली ऐसी लक्सरी SUV, देखकर चकरा जाएगा माथा तमाम यूजर्स ने कहा कि भाई ये ऑल्टो नहीं, मारुति 800 कार है। वहीं कुछ ने लिखा कि ऐसा लग रहा है मारुति में ट्रक के टायर लगा दिए। जबकि कईयों ने कहा कि कौन हैं ये लोग… और कहां से आते हैं। वैसे इस मॉडिफिकेशव के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट में जरूर बताये ।

Back to top button