Business

Murrah Buffalo 2024: हर दिन 30 लीटर दूध देती है इस नस्ल की भैंस, जाने इस भैस के बारे में पूरी जानकारी

Murrah Buffalo 2024: हर दिन 30 लीटर दूध देती है इस नस्ल की भैंस, जाने इस भैस के बारे में पूरी जानकारी, जो लोग पशुपालन करते हैं या पशुपालन की जानकारी रखत हैं, उनके लिए ये नाम नया नहीं है. लेकिन, जो लोग पशुपालन के बारे में नहीं जानते हैं उनको बता दें कि मुर्रा भैंस की एक तरह की नस्ल है। यह भैंस आपको प्रतिदिन 30 लीटर दूध देने में सक्षम है. यही कारण है कि यह बाजार में काफी ऊंचे दामों पर बिकता है। आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा को मुर्रा भैंस की उत्पत्ति का केंद्र माना जाता है। ये भैंसा आपको मोटी कमाई देने वाला है.

यह भी पढ़ें :-Desi jugaad: देसी जुगाड़ से शख्स ने बनाई 6 पहियों वाली गाड़ी, देख घूम जाएगा माथा, लोगों ने दिया मजेदार रिएक्शन

इस भैंसे को पहचानें आये जानते है

 पशुओं में अगर सबसे ज्यादा मुर्रा भैंस की ही चर्चा होती है, क्योंकि यह भैंस की प्रजाति में सबसे चर्चित नाम है, आइए हम आपको बताते हैं कि इस भैंसे को कैसे पहचानें, जानकारी दें कि इस भैंसे के सींग जलेबी की तरह मुड़े हुए हैं। इस भैंसे का रंग काला है. मुर्रा भैंस का सिर छोटा लेकिन पूंछ लंबी होती है। इस भैंसे के सिर, पूंछ और पैरों पर सुनहरे रंग के बाल होते हैं। वैसे तो यह भैंस भारत के लगभग सभी हिस्सों में पाई जाती है लेकिन पंजाब और हरियाणा में इसका पालन बड़े पैमाने पर किया जाता है।

Murrah Buffalo 2024: हर दिन 30 लीटर दूध देती है इस नस्ल की भैंस, जाने इस भैस के बारे में पूरी जानकारी

इस नस्ल की भैंस अपने कद-काठी के साथ साथ दूध देने के मात्रा और अपनी प्राइज के लिए खबरों में रहती है। इसका गर्भकाल 310 दिन का होता है। अगर इसकी अच्छे से देखभाल की जाए तो यह प्रतिदिन 20 से 30 लीटर दूध देती है। यही वजह है कि इस भैंस की डिमांड हमेशा बनी रहती है. भारत में इस भैंस को बहुत से लोग पालते हैं। पशुपालक किसान भी ज्यादातर इसी भैंस को पालना पसंद करते हैं क्योंकि यह भैंस काफी मुनाफा देती है।

हम आपको बता दे की इसे हम कितने में खरीद सकते हैं, आपको बता दें कि सभी भैंसों में से यह भैंस सबसे ज्यादा ली जाती है, इसकी दूध उत्पादन क्षमता बहुत ज्यादा होती है। इसी वजह से पशुपालक इसे पालना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. जिससे उन्हें काफी मुनाफा होता है.

यह भी पढ़ें :-गेम खेलने का हैं शौक तो खरीदे OnePlus Nord CE 3 Lite 5G बेस्ट स्मार्टफोन, कीमत इतनी आराम से कर पाएंगे ऑर्डर

हर दिन 30 लीटर दूध देती है इस नस्ल की भैंस, जाने इस भैस के बारे में पूरी जानकारी, अगर हम इस नस्ल की भैंस की कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि अपनी अधिक दूध देने की क्षमता के कारण यह भैंस काफी ऊंची कीमत पर बिकती है। आपको बता दें कि इसकी कीमत 50 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक है। अगर आप भी मोटी कमाई करना चाहते हैं तो इस भैंस को खरीद सकते हैं।

Back to top button