खेती-किसानी

सोयाबीन की इस वैरायटी के मटर जैसे मोटे दाने, जानिए इस सोयाबीन की वैरायटी के बारे में…

सोयाबीन की इस वैरायटी के मटर जैसे मोटे दाने, जानिए इस सोयाबीन की वैरायटी के बारे में… भारत देश कृषि प्रधान देश है और यहाँ पर कई तरह के फसलों की खेती की जाती है उसी में से सोयाबीन भी एक मुख्य तिलहन फसल है. और इसकी खेती बड़े पैमाने पर देश में की जाती है, ऐसे में सोयाबीन की आज ऐसी वैरायटी के बारे में बताने जा रहे है जिसके दाने हरी मटर को टक्कर देते है. तो आइये जानते है इसके बारे में…

यह भी पढ़े- Punch का सूपड़ा साफ कर रही Maruti की चार्मिंग लुक SUV, 25 के तगड़े माइलेज, शानदार फीचर्स भी है शामिल, देखे कीमत

आपको बता दे की इस किस्म की सोयाबीन को NRC-188 नाम दिया गया है और इसको IISR ( भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ) इंदौर में सात साल के रिसर्च के बाद तैयार किया गया है. और इस रिसर्च टीम में शामिल डॉ. विनीत कुमार ने बताया की इसकी खेती मध्य भारत में खरीफ सत्र के दौरान की जा सकती है.

यह भी पढ़े- Hyundai की चर्चित SUV का EV मॉडल, टेस्टिंग के समय आया सामने, 500 किमी की हो सकती है रेंज

वही रिसर्च वैज्ञानिक के अनुसार सोयाबीन किस्म को मटर की तरह खाने में उपयोग कर सकते है, इसकी खेती से एक हेक्टेयर में लगभग 8 टन तक हरी फलियों की पैदावार ली जा सकती है. और इस किसम की सोयाबीन के दानो में सुक्रोज मौजूद होने से इसमें थोड़ी मिठास होती है.

तो इसकी खेती कर के इसके खेती से अच्छा खासा मुनाफा लिया जा सकता है. क्योकि इसकी खेती एक तरह का नया प्रयोग होंगा।

Back to top button