धर्म

भगवान राम के 108 बार जाप से होंगे शारीरिक कष्ट दूर, जानिए राम नाम जप के फायदे

Ram Nam ka Jap : भगवान राम के 108 बार जाप से होंगे शारीरिक कष्ट दूर, जानिए राम नाम जप के फायदे, हिन्दू धर्म में भगवान श्री राम के अनेको भक्त है. भक्तो का भगवान राम एक अनोखा बंधन है जिससे भक्तो द्वारा राम भगवान की पूजा-अर्चना को बहुत खास महत्व दिया जाता है वही, शास्त्रों में बताया जाता है कि हनुमान और भगवान शंकर जी ने भी श्री राम भगवान के नाम का जप किया है. मान्यता है कि यदि कोई श्री राम नाम का जाप विधि-विधान और श्रद्धा भाव के साथ करता है तो उस व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार रहता है और कई सारे शारीरिक बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है. जिनके जीवन में अधिक कठिनाइया आती है उन्हें राम नाम का जाप करना चाहिए। तो आइये आज हम जानते है 108 बार राम नाम का जप करने से किन दोषों से मिलता है छुटकारा।

यह भी पढ़े:-Exter का सूपड़ा साफ कर देंगा Maruti की Hustler झन्नाट लुक, एक से बढ़कर एक फीचर्स से करेंगी मार्केट में आते ही राज

मनुष्य ही नहीं देवता भी करते है जाप

हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार बताया गया है भगवान श्री राम भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं. हनुमान जी श्री राम जी के प्रिय भक्त है और वे राम नाम का जाप करते हैं. वही बताया है कि हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए भी राम भगवान का जाप करना शुभ फलदायी है. हनुमान जी के अलावा, शंकर भगवान ने भी राम नाम का जाप किया हैं. इससे आप पता लगा सकते है कि राम नाम का जाप की कितनी अद्भुत महिमा है.

राम नाम में है अद्भुत शक्ति

बताया जा रहा है शास्त्रों में राम जी के नाम से व्यक्ति को कई सारी मानसिक और शारीरिक बीमारियों से लाभ मिलते है. सिर्फ राम का नाम बोलने पर ही शरीर में पूरे ब्रह्मांड की शक्तियां प्रवेश कर जाती हैं. यदि आप ‘रा’ बोलते है तो मुख खुलता है और ‘म’ बोलते है तो मुख बंद हो जाता है इस प्रकार से आपका शरीर संचालित होता है और बीमारियों से छुटकारा मिलता है.

यह भी पढ़े:-हलकी-फुल्की चीजों के सेवन से पाएं मोटापे से छुटकारा, आइये जाने कौन-सी स्टेप्स करनी होगी फॉलो

राम नाम जप के फायदे

  1. अगर आप सुबह शाम राम दरबार का स्मरण करते हुए 108 बार जप कर लिया जाए तो जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. इस जप को करते समय ‘रा’ बोलते हुए श्वास को पूरा खींचें और ‘म’ बोलते हुए श्वास को छोड़ें दें. यह एक तरह की योग मुद्रा है. इससे आपका शरीर स्वस्थ रहता है.
  2. अगर आप 108 बार नियमित रूप से जाप करते है तो ब्लड प्रेशर, एंग्जाइटी की परेशानी से राहत मिल सकती है.
  3. इस जाप से तीन महीने में बीपी कंट्रोल में आ जाएगा और एंग्जाइटी को भी ख़त्म किया जा सकता है.
  4. वहीं, जो लोग मृत्यु के समय पर राम नाम का जाप करते हैं तो उन्हें वैकुंठ में स्थान प्राप्त होता है. राम नाम का स्मरण आप घूमते फिरते भी कर सकते हैं. इससे भी आपको लाभ होगा।
  5. इस जाप से मन मस्तिष्क में सकारात्मक विचार का संचार होता हैं. इसके अलावा बरगत के पत्ते पर केसर से राम का नाम लिखकर पर्स में रखने से धन की वृद्धि होती है.
  6. राम नाम के जाप से सभी असंभव काम संभव होने लगते है. और राम नाम के जाप से शनि दोष भी दूर होता है. हम आपको बता दे कि भगवान राम के जप करने से मंगली दोष का भी असर कम होने लगता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button