Viral Video

Viral Video: इसे कहते हैं देसी जुगाड़, इस शख्स ने बना ली जुगाड़ से ऐसी बाइक, देखिए मजेदार वीडियो

Viral Video: इसे कहते हैं देसी जुगाड़, इस शख्स ने बना ली जुगाड़ से ऐसी बाइक, देखिए मजेदार वीडियो,सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बाइकर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आपको पता होगा ही सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो प्रतिदिन शेयर किये जाते हैं. जिसे देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं. वीडियो में एक शख्स ने अपने बाइक का शौक कुछ इस तरह पूरा किया, जिसे देखकर लोगों का माथ चकरा गया है.

यह भी पढ़ें :-सिर्फ 20 हजार रुपये में अपने घर लाएं सबसे अच्छी बाइक Hero Splendor Plus, यहां मिल रही जबरदस्त डील

शख्स ने एक ऐसा देसी जुगाड़ अपनाया है जो बेहद सरल और सस्ता है, हालांकि ये सभी वीडियो अलग अलग कैटेगिरी के होते हैं। लड़के ने ट्रैक्टर का साइलेंसर, दूध डालने वाली टंकी को जोड़कर ऐसी बाइक बना डाली है, जिसे देखकर बड़े-बड़े इंजीनियर्स चौंक जाएं. पेट्रोल लेने के बाद लड़का सड़क पर अपनी जुगाड़ बाइक को फर्राटे से दौड़ाते हुए दिख रहा है. पहले यह वीडियो पिछले साल नवंबर में शेयर किया गया था, पर अभी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

Viral Video: इसे कहते हैं देसी जुगाड़, इस शख्स ने बना ली जुगाड़ से ऐसी बाइक, देखिए मजेदार वीडियो

दूध की टंकी में पेट्रोल
हम आपको बता दे की ध्‍यान से देखने पर पता चलता है कि उसने ट्रैक्‍टर के साइलेंसर से बाइक का साइलेंसर बनाया है. दूध की टंकी पेट्रोल टंकी की तरह काम करती है. इंजन किसी टू व्‍हीलर का लग रहा है. उसका पुर्जा पुर्जा खुला हुआ दिखता है यानी कहीं से ढंका हुआ नहीं है. सीट भी एक है जो चालक के बैठने के काम आती है. वीडियो पंजाब के किसी इलाके का लग रहा है.

यह भी पढ़ें :-Samsung की खटिया खड़ी करने आया OPPO का 5G स्मार्टफोन, HD कैमरा क्वालिटी और धाकड़ बैटरी के साथ देखे कीमत

3 करोड़ व्‍यूज मिले
इसे कहते हैं देसी जुगाड़, इस शख्स ने बना ली जुगाड़ से ऐसी बाइक, देखिए मजेदार वीडियो, इंस्‍टाग्राम पर ekamdhillon00_ एकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.अब तक सात लाख से ज्‍यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. तीन करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं. लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कम संसाधनों का सही इस्तेमाल तो कोई इनसे सीखे. एक ने पूछा, भाई ये पेट्रोल से ही चलती है या दूध से, एक अन्‍य शख्‍स ने लिखा, दिमाग हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता. एक अन्‍य यूजर ने कहा, जैसे जैसे महंगाई बढ़ रही, अब इसी तरह के उपाय करने होंगे. वैसे भाई का दिमाग तो जबरदस्‍त है.

Back to top button